रामपुर: युवक की हत्या में पुलिस आज कर सकती है खुलासा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

युवती की शादी तय होने पर युवक कर रहा था विरोध

रामपुर, अमृत विचार। युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस शनिवार को दोपहर बाद खुलासा कर सकती है। मृतक लगातार युवती की शादी कहीं और तय होने की जानकारी मिलने के बाद उसका विरोध करते हुए युवती को परेशान कर रहा था। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है।

ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रवाना पट्ठी ऊदा निवासी कुंवरपाल का कहना था कि उसका छोटा भाई 20 वर्षीय यशपाल वेल्डिंग का काम करता था। वह बुधवार को किसी काम से साइकिल से ढकिया गया था। इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर आलू के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई कुंवरपाल ने पुलिस को सूचना दी।

कुंवरपाल ने बताया कि आरोपी लाखन की बेटी को उसका भाई ले गया था। इस मामले में यशपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया था। यशपाल जेल चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर आया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी के पिता लाखन, उसके बेटे राजेश, जिला पंचायत सदस्य मनोज प्रधान और एक अन्य सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सूत्रों की माने तो पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खून से सने कपड़े और आला कत्ल भी बरामद किया गया है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने पहुंचकर लोगों से जानकारी ली थी।

ये भी पढ़ें- रामपुर : घर में निकले 10 सांप, पहुंचे वनकर्मी किया रेस्क्यू

संबंधित समाचार