Ayodhya: सांसत में अयोध्यावासी, समस्या के निदान के लिए भाजपा नेता ने कल सुबह बुलाई बैठक, जानें पूरा मामला
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। 26 को महाशिवरात्रि पर एक बार फिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी भीड़ व चौतरफा बैरिकेडिंग से अयोध्यावासी सांसत में हैं। इनकी तकलीफें बढ़ती जा रही है। समस्या के निदान को लेकर पूर्व छात्रसंघ महामंत्री व भाजपा नेता विशाल मिश्र ने रविवार को स्थानीय निवासियों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में सभी से पहुंचने का आह्वान किया गया है।
अयोध्या धाम के लोग पिछले एक माह से बंदिशों के बीच कराह रहे हैं। उनका घर से निकलना दूभर हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने माना कि अयोध्यावािसयों को अब परेशानी हो रही है। शुक्रवार की शाम को तो एक घटना भी हो गई। बैरिकेडिंग के कारण एक भाजपा नेता को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
यह सब देखते हुए विशाल मिश्र ने अयोध्या वासियों से अपनी समस्याओं के साथ बैठक में पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि रविवार की सुबह 10 बजे से अड़गड़ा चौराहा स्थित दिवंगत आचार्य सत्येंद्र दास के मंदिर सीताराम निवास में बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में समय से पहुंचकर समस्या के निदान के लिए किसी ठोस कदम उठाने के लिये एकजुट हों।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 4 छोटी पूड़ी, आलू मटर की सब्जी... भड़के शिक्षक, लंच पैकेट का किया बहिष्कार, BEO पर लगाए ये आरोप
