कानपुर में गोकशी गैंग के दो शातिर गिरफ्तार...तीन फरार: सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पकड़ लेते थे
कानपुर, अमृत विचार। सड़कों पर आवारा घूम रहीं गायों को पकड़कर उनको काटकर बेचने वाले गोकशी गैंग के दो शातिरों को बेकनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दो आरोपी मौके से भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से कटे हुए गोवंश, औजार, लोडर समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
बेकनगंज इंस्पेक्टर मो मतीन ने बताया कि शनिवार देर रात थानाक्षेत्र में बीमा अस्पताल की चाहरदीवारी के पास बने टट्टरनुमा झोपड़ी में मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से एक कार और लोडर में करीब 153 किग्रा गोवंश का मांस बरामद किया गया।
झोपड़ी के अंदर कुल्हाड़ी, दो चाकू, एक परात, रस्सी, फावड़ा, तराजू बरामद किया है। छापेमारी के दौरान तीन आरोपी फरार हो गए। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन लोगों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बेकनगंज निवासी अरसलान और मोहम्मद उजैद उर्फ बाबू बताया। उन्होंने बताया कि फरार हुए सहरयान उर्फ रेहान निवासी बेकनगंज समेत राजू हड्डी उर्फ रेहान, अदनान मौके से भागने में कामयाब हो गए।
इंस्पेक्टर के अनुसार दरोगा शुभम सिंह की तहरीर पर गोकशी सिंडीकेट के अरसलान, मो. उजैद उर्फ बाबू, सहरयान उर्फ रेहान, राजू हड्डी उर्फ सिराज और अनदान के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मांस को फोरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं, अवैध अतिक्रमण करके गोकशी का सिंडीकेट चलाने वालों की जानकारी नगर निगम में दी गई थी।
जिसके बाद नगर निगम ने मामला संज्ञान लेते हुए रविवार को गोकशी करने वाले सिंडीकेट के अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शातिर का गैंग बड़े पैमाने पर गोकशी का काम कर रहा था।
बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल कुछ लोग गोवंशों को उठाकर स्लाटर हाउस तक पहुंचाते थे, तो कुछ उन्हें काटकर पैकिंग करते थे। वहीं कुछ लोग जिस स्थान पर डिलीवरी के लिए कहा जाता था, वहां पहुंचा देते थे। इनके अन्य सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
