Ayodhya News : हर 20 मिनट पर अयोध्यावासियों को मिलेगी आवागमन में छूट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : महाकुंभ मेला के चलते रामनगरी में लगातार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राज करण नय्यर से मुलाक़ात की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या के नागरिकों को आवागमन में सुविधा की दृष्टि से छूट देने का फैसला किया है। 

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि प्रशासन ने सहमति जताई है कि आधार कार्ड देखकर अयोध्या के नागरिकों को बैरियर पर हर 20 मिनट के अंतराल पर आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा रामपथ पर आवागमन के लिए नहीं होगी। उन्होंने बताया कि दीनबंधु तिराहा, रामघाट चौराहा, विद्याकुंड, अशर्फी भवन चौराहा, राजघाट पर लगाए गए बैरियर से लोगों को वाहन सहित आने जाने की सुविधा अब मिलेगी। इस संबंध में नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि देवकाली तिराहा, दीनबंधु तिराहा, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल आदि स्थानों पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी, जहां से नागरिक आपात स्थिति में चिकित्सा के सहायता प्राप्त कर सकेंगे। रामपथ क्रॉस करने की सुविधा उदया पब्लिक स्कूल की ओर से ही सुलभ होगी। भीड़ कम होने पर सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Sultanpur News : सड़क हादसे में श्रद्धालु समेत तीन की मौत

संबंधित समाचार