Sultanpur News : सड़क हादसे में श्रद्धालु समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sultanpur, Amrit Vichar: जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में महाराष्ट्र के बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई, तो श्रद्धालुओं से भरी जीप ने एक स्थानीय युवक को कुचल दिया। वहीं, भाभी के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।

रविवार की सुबह करीब 11 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरुआ सिकरा निवासी अभय सिंह (22) पुत्र ओम प्रकाश सिंह बगिया चौराहा बरौंसा संपर्क मार्ग से बरौंसा जा रहे थे। अभी वह जयसिंहपुर गैस एजेंसी के समीप पहुंचे थे कि कर्नाटक के श्रद्धालुओं से भरी जीप ने युवक को ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा, जहां मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस श्रद्धालुओं से भरी जीप को कब्जे में ले लिया। अभय सिंह के मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया तो गांव में मातम पसरा हुआ है। दूसरा सड़क हादसा भी इसी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसी कोतवाली क्षेत्र के नुमाए गांव निवासी सावन गुप्ता (24) पुत्र पवन कुमार रविवार की दोपहर अपनी भाभी नीतू के साथ धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव अपनी बहन के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जैस ही वह बगिया चौराहा पीढ़ी संपर्क मार्ग पर पीढ़ी के समीप पहुंचा था कि सामने से आ पिकअप ने टक्कर मार दी। युवक सड़क पर गिर जाने गंभीर रूप से चोटिल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेजा जहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सड़क पार कर रहे श्रद्धालु को बस ने कुचला, मौत 
महाराष्ट्र के थाणे निवासी जनेश्वर कुमार त्यागी (74) अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने निजी वाहन से आए थे। महाकुंभ में स्नान के बाद सभी लोग अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। अल सुबह सभी कोतवाली देहात के अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे पर चाय पीने रुके थे।जनेश्वर कुमार त्यागी 74 लघुशंका के लिए राजमार्ग पर कर रहे थे तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग श्रद्धालु को मेडिकल कॉलेज भेजा जहां मौजूद चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के मौत की जानकारी मिलते बुजुर्ग की पत्नी  बेट व बहु का रोककर बुरा हाल है। कोतवाली देहात पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भटक रहे श्रद्धालु 
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो जाने से बुजुर्ग के परिजन जिले में ही भटक रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं से भरी जीप से युवक की मौत के बाद पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है। जिससे उस पर बैठे श्रद्धालु बिना वाहन के हो गए हैं। करीब दर्जन भर कर्नाटक के श्रद्धालु जयसिंहपुर कोतवाली के आस पास भटक रहे हैं।

अत्यधिक रक्तस्राव के चलते गई दोनों युवकों की जान 
श्रद्धालुओं से भरी जीप की टक्कर से अभय सिंह सड़क पर गिर गए थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। जब तक वह सीएचसी पहुंचते सिर से अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई थी। वहीं पिकअप की टक्कर से चोटिल सावन गुप्ता भी सड़क पर गिर गए थे। जिससे उनके भी सिर में गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई। 

गाए जा रहे थे मंगल गीत अब आ रोने की आवाज 
बरुआ सिकरा निवासी अभय सिंह के घर पर दो दिन पहले चचेरी बहन की शादी थी। घर पर अभी मांगलिक गीत चल रहे थे अभी एक दिन पहले जहां बहन की डोली उठी थी वहीं अब भाई की अर्थी उठेगी। सावन गुप्ता जो बहन के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वहां मांगलिक गीत चल रहा था बहन को जब भाई की मौत की सूचना मिली तो मांगलिक गीत की जगह रोने की आवाज आने लगी। बताते चलें कि मृतक सावन गुप्ता के विवाह के तैयारी में घर के लोग लगे हुए थे। मृतक सावन की 25 फरवरी को तिलक दो दो मार्च को विवाह था। सावन के मौत की सूचना मिलते ही सावन के परिवार के साथ कन्या पक्ष परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि दोनो आरोपित वाहन को कब्जे में लिया गया है। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki Overspeeding : अनियंत्रित डीसीएम ने मासूम को रौंदा, दर्दनाक मौत

 

संबंधित समाचार