चोटीपुरा में गुरुकुल के संस्कारों से अभिभूत दिखीं हेमा मालिनी  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद/अमरोहा,अमृत विचार: श्रीमद्दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में रविवार को पहुंची प्रख्यात अभिनेत्री और मथुरा से सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी वहां के संस्कार देखकर अभिभूत हो उठीं। चोटीपुरा गुरुकुल में भारतीय संस्कृति एवम् संस्कारों से बेहद प्रभावित हेमा मालिनी करीब डेढ़ घंटा रहीं। इस दौरान गुरुकुल भ्रमण, छात्राओं के मंत्रोच्चारण, गीतापाठ, योगाभ्यास, तलवार-भाले आदि के कौशल से वह अत्यंत प्रभावित हुईं और कहा कि गुरुकुल में आना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।

गुरुकुल की छात्राओं को संबोधित करते हुए मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा  हमारे भारत की संस्कृति एवम् सभ्यता सबसे ऊंची है। ऐसी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार यहां की कन्याएं सीख रही हैं, यह बड़े गर्व की बात है।उन्होंने कहा, देश में स्कूल तो और भी बहुत सारे हैं, पर यह गुरुकुल परम्परा सबसे हटकर है। यहां छात्राएँ वेद-गीता इत्यादि शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र विद्या का भी अध्ययन कर रही हैं । यहां की कन्याएं निश्चय से ही संपूर्ण विश्व में देश और अपने चोटीपुरा गुरुकुल का नाम ऊंचा करेंगी ।उन्होंने गुरुकुल संस्कृति की प्रशंसा करते हुए पूज्या आचार्या को उनके इस अद्भुत कार्य के लिए साधुवाद दिया। साथ ही एकांत पलों में चोटीपुरा गुरुकुल की विकास यात्रा को भी जाना। हेमा मालिनी के गुरुकुल में मंगल प्रवेश पर प्रातः काल की शुभ बेला में गुरुकुल की संस्थापिका आचार्य डॉ. सुमेधा ने अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वाह करते हुए पद्मश्री का तिलक करके अभिनंदन किया और उनके सानिध्य में मथुरा सांसद ने दैनिक यज्ञ संपादित किया।

संबंधित समाचार