Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान, सफाई कर्मचारियों के लिए वरदान, सीएम योगी देंगे सम्मान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। महाकुंभ ख़त्म होने में अब बस तीन दिन बचे हैं। मगर इससे पहले आखिरी स्नान की तैयारियां जोरो पर हैं। इसी बीच ये खबर आयी हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ सफाई कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। शिवरात्रि से पहले सीएम योगी खुद जाकर प्रयागराज में आखिरी स्नान की सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वहीं महाकुंभ में एक बार फिर से भीड़ बढ़ गयी है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, यूपी सरकार ने भी इस आयोजन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  

सफाई कर्मचारियों का सम्मान 

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रधालुओं की संख्या में बीते दिनों कई नए कीर्तिमान स्थपित किये है साथ ही अभी तक जो आकड़े सामने आये है उसके अनुसार 13 जनवरी से अबतक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। वहीं श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी तादात में महाकुंभ में आने से सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी इस महाआयोजन में जुटे हैं। जिनकी वजह से साफ-सफाई की व्यवस्था करना आसान और सुचारु रहा हैं। पीएम मोदी ने भी महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि 'संगम में स्नान करने आए श्रद्धालु ऐसे लोगों का गुणगान कर रहे हैं, जो महाकुंभ में साफ-सफाई का जिम्मा उठाए हुए हैं। मैं भी इन कर्मचारियों की सराहना करता हूं।'


महाकुंभ के आखिरी स्नान में सीएम योगी देंगे तोहफा 

बता दें महाकुंभ का आखिरी स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। इसके एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होंगे। जहां वे उन लोगों को सम्मानित करेंगे। जिन्होंने इस महाआयोजन के लिए साफ़-सफाई के इस महाअभियान में जुड़कर इससे स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया। सीएम योगी उनका आभार जतायेगे। उन्होंने आगे कहा कि अपने घर परिवार की चिंता किये बिना ही इस महाआयोजन का सफल बनाने में सफाईकर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही सीएम उन नाविकों का भी सम्मान करेंगे जिन्होंने माँ गंगा में अपनी नावों से श्रद्धालुओं को नहावन कराया हैं। 


महाशिवरात्रि के अवसर पर एक खास सन्देश देने की कोशिश  

सीएम योगी के इस आयोजन के कई राजनितिक मायने है। महाकुंभ में पिछड़े और दलित वर्ग के सफाई कर्मी बड़े स्तर पर तैनात किये गए हैँ, जिन्हें सम्मान देकर सीएम योगी मान उनका बढ़ाना चाहते है जिससे उन्हें इस वर्ग का वोट हासिल हो। साथ ही नाविकों को सम्मान देकर वे निषाद वोटरों का भी भरोसा जीतना चाहते हैँ। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोकसभा चुनाव के समय इसी तरह का प्रयास किया था। जब प्रयागराज में कुम्भ मेले के दौरान उन्होंने सफाई कमर्चारियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया था। इसी प्रथा को अब सीएम योगी आगे बढ़ाना चाहते हैं। महाकुंभ सनातन धर्म का एक बड़ा पर्व हैं और सीएम योगी यहां से एक बड़ा राजनीतिक सन्देश  देना चाहते हैं। 

 

ये भी पढ़े : महाशिवरात्रि पर महास्नान: तैयार है प्रयागराज, योगी सरकार ने झोंकी ताकत

संबंधित समाचार