रायबरेली: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा मुस्लिम महिला से दुष्कर्म, न्याय की तलाश में दर-दर की खा रही ठोकरें
रायबरेली, अमृत विचार। तलाकशुदा मुस्लिम महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पति से तलाक के बाद महिला की मुलाकात डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई, तो उसने शादी का झांसा देकर उस साथ शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़ित महिला का आरोप है डलमऊ थाने में महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से उसे मजबूर होकर मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करनी पड़ी है। न्याय के लिए महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है।
पीड़ित महिला की शादी कानपुर जनपद में हुई थी। इनका तलाक तीन वर्ष पहले हो चुका है। शादी से इनके एक बेटा और बेटी है। बीते अगस्त माह में रायबरेली शहर के त्रिपुला चौराहे पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बडेरवा गांव के रहने एक युवक से मुस्लिम महिला की मुलाकात हुई। यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई। इसी दौरान महिला का आरोप है कि युवक ने मुझसे शादी करने की बात कही और मुझे विश्वास में लेकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। लगातार शादी का आश्वासन देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, जिसका नतीजा यह हुआ कि मैं गर्भवती भी हो गई। जिसकी जानकारी भी उसने युवक को दी। जिस पर युवक ने कही से गर्भ निरोधक दवा लाकर खिला दी और गर्भ भी गिर गया। अब वह युवक मुझसे कोई संपर्क नही कर रहा है। वही उसके परिवार के लोग लगातार मुझे धमकी दे रहे है। परेशान होने के बाद इसकी शिकायत डलमऊ कोतवाली में की, लेकिन सुनवाई नही हुई। मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत कर महिला से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण नौहवार ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। जानकारी के बाद कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ेः NSE Holidays 2025: 14 दिन बंद रहे शायर मार्केट, जानें महाशिवरात्रि के दिन का हाल
