बदायूं : जल लेने कछला जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत, दो घायल
बिल्सी, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर गंगा जल लेने जाते समय किसी वाहन बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर एक युवक को रेफर किया। चंदौसी के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद मृतकों के परिवार में चीत्कार मचा है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी जतिन (20) पुत्र करु, धर्मेंद्र (22) पुत्र रामदास, गौरव (22) पुत्र रामचंद्र और धर्मवीर पुत्र नन्हें ने महाशिवरात्रि को जलाभिषेक करने का प्लान किया था। गंगा जल लाकर बरौलिया स्थित महादेव मंदिर पर जल चढ़ाना था। चारों युवक एक ही बाइक से मंगलवार रात गंगा जल लेने और गंगा स्नान करने कोतवाली बिल्सी क्षेत्र होते हुए कछला स्थित भागीरथी घाट जा रहे थे। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के बिसौली-बिल्सी मार्ग स्थित गांव परौली के पास रात लगभग 11 बजे किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जतिन और धर्मेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि गौरव व धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों को मोर्चरी को भेजा और घायलों को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गौरव की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक के रेफर करने के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने गौरव को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह गौरव की थी मौत हो गई। धर्मवीर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बिसौली-बिल्सी मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही हैं।
ट्रॉली में घुसी अनियंत्रित बाइक, युवक घायल
फैजगंज बेहटा। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव गनगोली निवासी कल्लू पुत्र नौरंगी बुधवार दोपहर किसी काम से कस्बा गए थे। काम निपटाने के बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में रामवती इंटर कॉलेज के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल भेजा। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा करा लिया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: लकड़ी लेने खेत पर गई किशोरी का फंदे पर लटका मिला शव
