Kanpur: महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं से भरा रेलवे स्टेशन, प्रयागराज की मेला स्पेशल ट्रेनों में पहली बार नहीं दिखी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बीते सवा माह से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे रहे सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार शाम प्रयागराज से लौटने वालों के सैलाब के आगे जाने वाले लोगों की भीड़ गायब नजर आई। महाशिवरात्री पर संगम में डुबकी लगाकर 24 मेला स्पेशल व नियमित ट्रेनों से करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने वापसी की। प्रयागराज से सेंट्रल पहुंचीं अधिकांश ट्रेनें वापसी में खाली गईं। दिल्ली, बुंदेलखंड, कासगंज रूट के श्रद्धालुओं की भीड़ को मेमू रैक चलाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
 
बुधवार सुबह तक श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज गई, जबकि दोपहर में स्थिति सामान्य रहीं। प्रयागराज से मेला स्पेशल ट्रेनें लगातार आती रहीं। लेकिन शाम छह बजे के बाद सेंट्रल स्टेशन पर अचानक प्रयागराज से लौटने वालों की भीड़ बढ़ गई। अपने-अपने शहरों और कस्बों की ट्रेन के इंतजार में श्रद्धालु प्लेटफार्मों पर बैग-झोला और संगम का जल लेकर बैठे रहे। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि 24 मेला स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं ने प्रयागराज से वापसी की है। 

सभी ट्रेनें महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लाने दोबारा वापस भेजी गई हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर 14, बुंदेलखंड, झांसी रूट पर 9 मेमू रैक चलाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। सेंट्रल स्टेशन का एसी प्रतीक्षालय और लॉज बुधवार को फुल रहा। लंबी दूरी का सफर करके प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने लौटने पर थके होने के कारण प्रतीक्षालय, लॉज और स्लीपिंग पॉड में आराम किया।

झकरकटी बस अड्डे पर श्रद्धालुओं का हुजूम

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए रातभर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर उमड़ती रही। रोडवेज ने भीड़ को समेटने के लिए 40 बसों को रिजर्व रखा था। झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी रातभर बस अड्डे पर डटे रहे और श्रद्धालुओं की भीड़ को तुरंत रिजर्व बसों से प्रयागराज भिजवाते रहे। देर रात भीड़ और बढ़ गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि रात में इतनी रिजर्व बसें थीं कि किसी भी श्रद्धालु को बस का इंतजार नहीं करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- कानपुर के पनकी पड़ाव पुल को शासन की हरी झंडी: इन मोहल्लों के इतने लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ, बजट आवंटन होते ही होंगे टेंडर 

 

संबंधित समाचार