बारिश-बर्फबारी ने बदला उत्तराखंड का मौसम
देहरादून, अमृत विचार: मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के बनने से उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। यलो अलर्ट के बीच उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जहां गुरुवार को बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिला तो मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। आज शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के लिए बारिश और भारी बर्फबारी के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूरे उत्तराखंड में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बन चुका है। एक मार्च तक मौसम में बदलाव रहेगा और तापमान में कमी आएगी। एक मार्च की दोपहर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। गुरुवार के साथ ही शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। खासतौर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा देहरादून और टिहरी में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों (3200 और 3500 मीटर से ऊपर) बारिश के अलावा मध्यम से भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी।
कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी से आवागमन में दिक्कत हो सकती है इसलिए एहतियात बरतने के साथ ही सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाने की सलाह दी गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में गरज, चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।
