Sambhal News: सरकारी स्कूल का गेट गिरने से बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चन्दौसी, अमृत विचार। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव में बच्चा सरकारी स्कूल के गेट के नीचे दब गया। दबे हुए बच्चे को देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तभी प्रधानाचार्य बच्चे को लेकर चंदौसी के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे की हालत नाजुक बतायी और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन व प्रधानाचार्य बच्चे को लेकर मुरादाबाद पहुंचे तो मुरादाबाद निजी अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को लगभग 1:30 बजे गांव के कुछ बच्चे सरकारी स्कूल के पास खेल रहे थे। तभी अचानक स्कूल का मेन गेट टूट कर गिर गया और वहां खड़ा बच्चा पिंटू पुत्र बबलू (9 वर्ष ) ग्राम नेहटा गेट के नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देख स्कूल में मौजूद शिक्षक, प्रधानाचार्य व आसपास के लोगों ने बच्चे को गेट के मलबे से निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर पिंटू का पिता बबलू मौके पर पहुंचा और बच्चे को निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया। वही मुरादाबाद निजी अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मृत्यु की सूचना पर उसकी मां रेखा देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिंटू का पिता बबलू एक मजदूर है। जो गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। थाना बनियाठेर थाना प्रभारी रामवीर सिंह आटा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

संबंधित समाचार