बदायूं: ट्यूबवैल पर बिजली का तार जोड़ते समय करंट से किसान की मौत

उझानी, अमृत विचार। बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से एक किसान की जान चली गई। किसान शनिवार सुबह ट्यूबवैल पर कई दिनों से टूटा बिजली का तार सही कर रहा था। इसी दौरान बिजली आ गई और किसान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतक की पत्नी को मुआवजा की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सज्जन खान (45) पुत्र जुम्मन खान ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी नाजिम खान से कहा कि वह ट्यूबवैल पर जा रहे हैं। कुछ देर में वापस आ जाएंगे। वह ट्यूबवैल पर चले गए। जहां बिजली का तार टूटा पड़ा मिला। तार कई दिनों से टूटा पड़ा था। बिजली न होने की वजह से वह तार जोड़ने लगे। इसी दौरान बिजली आ गई और उन्हें करंट लग गया और वह झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने उनका शव देखा तो उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि तार टूटने की बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई थी। आरोप है बिजली विभाग के एक अधिकारी ने तार जुड़वाने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत मांगी थी तो सज्जन खान ने देने से मना कर दिया था। मृतक के भाई बच्चन खान और इसरार खान ने जिला प्रशासन ने उनकी पत्नी के भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: वाहन को बचाने की कोशिश में पलटा ऑटो, चालक की मौत