पीलीभीत : पति कहता रहा ऑपरेशन कर दो, डॉक्टर ने जबरन कराई नॉर्मल डिलवरी....नवजात की चली गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के एक  निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की जान चली गई। गुस्साए परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि महिला चिकित्सक ने जबरन नॉर्मल प्रसव के चक्कर में गलत दवा दी और प्रसव कराने की कोशिश करती रही। इसी में नवजात की जान चली गई।  सूचना मिलते ही तमाम संगठन के लोग पहुंच गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। काफी देर तक समझौते के प्रयास चलते रहे।  हालांकि परिजन नहीं माने और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई के निवासी राजीव कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी अंजलि मौर्य गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे धुनों वाले चौराहा पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इससे एक दिन पहले भी चिकित्सक को दिखाकर गए थे। भर्ती करने के बाद पीड़ित ने डॉक्टर से पहले  नॉर्मल डिलीवरी  करने की बात कही। इस पर डॉक्टर ने नॉर्मल और ऑपरेशन दोनों की सुविधा होने की जानकारी दी। इसी के चलते परिवार उसे भर्ती करा दिया। आरोप है कि काफी देर तक पहले महिला चिकित्सक नॉर्मल प्रसव करने की बात कहती रही। बाद में अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर न होने की बात करते हुए व्यवस्था करने के लिए कहा। परिवार वाले सकते में आ गए। इस पर परिवार ने दूसरी जगह ले जाने की बात कही तो चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि प्रसव हो जाएगा।

आरोप है कि महिला चिकित्सक ने गलत इलाज किया।  जिस वजह से नवजात की जान चली गई। काफी देर के बाद डॉक्टर ने परिवार वालों को बताया कि नवजात की मौत हो गई।  यह भी आरोप है कि डॉक्टर ने जबरन उससे सादा पेपर पर भी हस्ताक्षर करा लिए और महिला के इलाज संबधी पेपर भी नहीं दे रहे हैं। सूचना मिलते ही विभिन्न संगठन  के कार्यकर्ता आ गए। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पहले काफी देर तक समझौते का दबाव बनाया जाता रहा। करीब दो घंटे के बाद परिवार वालो ने कार्रवाई की मांग करते हुए  तहरीर दी । कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पांच क्रय एजेंसियों के कम पंजीकरण पर डीएम नाराज, दिए सख्त निर्देश

संबंधित समाचार