Kanpur: इस वजह से ट्रेनों का रूट बदला... 26 घंटे तक हुईं लेट, 1023 ने लौटाए टिकट, 110 दूसरी ट्रेनों से गए
कानपुर, अमृत विचार। गोरखपुर में नान इंटरलॉकिंग काम के चलते दिल्ली, झांसी रूट की ट्रेनों के रूट डायवर्जन का असर संचालन पर पड़ा है। 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस शनिवार के बजाय रविवार को 26 घंटे लेट सेंट्रल आकर गंतव्य को रवाना होगी। इसके चलते 1023 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो 110 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन के चलते दूसरी ट्रेनों से गए। करीब 27 ट्रेनें लेट चल रही हैं। ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, फरक्का, कुशीनगर एक्सप्रेस, गया गरीबरथ, दरभंगा नई दिल्ली, पटना कोटा एक्सप्रेस और बरौनी नई दिल्ली स्पेशल घंटों देरी से चल रही हैं।
