तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शे को मारी ठोकर, एक की मौत, तीन घायल
महदेईया बाजार/ बलरामपुर अमृत विचार। तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक ई-रिक्शा सवार की मौत हो गई। जबकि चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर लाया गया। चारों एक ही गांव के है।
थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा रामचंदर गोंडा-उतरौला मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
ब्लॉक श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पटियाला ग्रिंट के मजरा नबीडीह के निवासी मुजीबुर्रहमान (42) पुत्र हाफिज अली की फल की दुकान है। रविवार को सुबह करीब 05:30 बजे वह अपने भाई घिराऊ के ई-रिक्शा से उतरौला फल मंडी जा रहे थे, गांव के दो अन्य भी साथ थे। ग्राम पिपरा राम चंदर के शेरापुर के गोंडा-उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित छोटी पुलिया के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
हादसे में मुजीबुर्रहमान तथा गांव के ही सवार ऐनुल्लाह पुत्र आशिक अली, अख्तर अली पुत्र अकबर अली और चालक घिराऊ को राहगीरों ने महदेईया बाजार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और मुजीबुर्रहमान की हालत गंभीर देखकर गोंडा रिफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय मुजीबुर्रहमान की मृत्यु हो गई। घटना में गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के ऊपर पत्नी समेत तीन बेटियों व तीन बेटों की जिम्मेदारी थी। एक बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर रहा है। रमजान का पहला दिन था परिजनों में खुशी थी। सुबह सेहरी करने के बाद वह फल मंडी से फल लाने के लिए निकले थे। परिजनों को क्या पता था कि यह उनसे आखिरी मुलाकात होगी। मृतक के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ेः WPL: नेट पर बहाया पसीना, कल जीत के लिए घमासान, आपस में भिड़ेंगी यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स
