लखीनपुर खीरी: सुखचैनापुर में बाघ के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप, किसान भागे
मैलानी, अमृत विचार। मैलानी रेंज बफर जोन के गाडी घाट के निकट गदनिया बीट के ग्राम सुखचैनापुर में बाघ देखे जाने से लाही काट रहे किसान भाग गये। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने पगचिन्ह देखकर बाघ होने की पुष्टि की है।
ग्राम पंचायत सुआबोझ कें गांव सुखचैनापुर के किसान हरिचंद ने बताया कि वह अपने खेत में लाही काट रहे थे। तभी पड़ोस से सतेंद्र के गन्ने के खेत से बाघ निकल पड़ा। यह देख खेत पर काम करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए और उसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन दरोगा कामता वर्मा और फॉरेस्ट गार्ड ब्रजेश कुमार शुक्ला सहित सह वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पगचिन्हों को देखकर बाघ होने की पुष्टि की। वनकर्मियों ने ग्रामवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बाद में मैलानी रेंजर साजिद हसन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने अपनी टीम को निगरानी करने को निर्देशित किया। बाघ गन्ने के खेत में ही मौजूद होने का वनकर्मियों का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 47 दावेदार, प्रदेश परिषद सदस्य के लिए 20 ने भरा नामांकन
