Bareilly: हमेशा के लिए बंद होगी रेल कारखाना क्रॉसिंग...फिलहाल रेलवे को टालना पड़ा फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्ज्तनगर रेलवे वर्कशाप क्राॅसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने दो दिन पहले इसे 1 मार्च से बंद करने की घोषणा की तो एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने विरोध कर आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर निर्णय को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी को जब क्रॉसिंग बंद होने का पता चला तो उन्होंने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय को पत्र लिखकर चेतावनी दी कि यदि क्रॉसिंग बंद हुई तो आंदोलन किया जाएगा। जब तक अंडरपास का निर्माण चालू नहीं हो तब तक क्रॉसिंग को बंद नहीं किया जाए। इसके बाद रेल प्रशासन ने क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद करने की योजना को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

रजनीश तिवारी ने बताया कि वर्कशाप में काम करने के लिए सभी दिशाओं से कर्मचारी आते हैं। अंडरपास चालू होने से पहले क्रॉसिंग के बंद होने से कर्मचारियों को काफी घूम कर आना होगा। वहीं सीनियर डीसीएम ने क्रॉसिंग बंद होने के बाद कत्था फैक्ट्री क्रॉसिंग से आवागमन चालू रखने की बात कही है। इस रास्ते पर डामरयुक्त सड़क बना दी गई है। रविवार को डीआरएम कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्ग पर निर्माण का काम जारी था। क्रॉसिंग बंद होने पर रेल प्रशासन गेटमैन की पोस्ट सरेंडर करेगा।

संबंधित समाचार