Gonda: खेत की रखवाली करने गए युवक की गंड़ासा मारकर हत्या, भूमि विवाद की रंजिश में दबंगों ने की वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में रविवार की देर रात खेत की रखवाली करने गए एक युवक को भूमि विवाद की रंजिश में गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया।

उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रात में ही युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

cats

देहात कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव के मजरे पिपरी सागर के रहने वाले विजय कुमार के मुताबिक रविवार की रात उनका बेटा पवन उर्फ मनोज खेत की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते मे  पोखरे के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही भोला, आदित्य, संतोष, संजय व देवी प्रसाद ने उसे घेर लिया और लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से उसे मारकर लहूलुहान कर दिया।

रात में ही पवन उर्फ मनोज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत‌ को देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गयी। मामले में मृतक के पिता विजय कुमार की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

यह भी पढ़ें:-UP में पूर्व CM दिग्विजय सिंह की पुश्तैनी जमीन पर जालसाजों ने किया कब्जा, डीएम से हुई शिकायत तो रुका निर्माण कार्य, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार