मुरादाबाद : अवैध निर्माण को तीन दिन में गिरा दें, नहीं तो बुलडोजर चलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडी सभापति ने फल सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, मंडी सभापति ने दुकानों का निरीक्षण कर दिया नोटिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। फल सब्जी मंडी समिति में आढ़त के नाम पक्का निर्माण कर लिंटर डालने की सूचना पर मंडी की सभापति सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव सोमवार को मंडी समिति पहुंची। इससे दुकानदारों व आढ़तियों में हलचल मच गई। उन्होंने मंडी सचिव के साथ दुकानों का निरीक्षण किया। जिन दुकानों पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था उन्हें तीन दिन के अंदर तोड़ने की चेतावनी दी। कहा कि इसके बाद मंडी प्रशासन इसे हटवाएगा।

1980 में लाइनपार में बनी नवीन फल सब्जी मंडी की सड़कों और आढ़तियों का स्वरूप बदलता जा रहा है। मंडी की दुकानों में आधे हिस्से में लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं, इतना ही नहीं मंडी की दुकानें गाड़ियों के गैराज और कार्यालय का काम कर रही हैं। इसकी शिकायत पर मंडी की सभापति किंशुक श्रीवास्तव ने सचिव महादेवी के साथ मंडी का भ्रमण किया। उन्हें मंडी समिति में दोनों यूनियन के पदाधिकारी मिले।

मंडी की सभापति ने यूनियन के पदाधिकारियों व आढ़तियों से कहा कि नए स्ट्रक्चर के रूप में मंडी का निर्माण किया जाना है। जिन लोगों के भी पक्के निर्माण हैं वह उसे खुद तोड़ लें इसके लिए उन आढ़तियों को नोटिस भी दिए गए हैं। नोटिस में दिए गए तीन दिन के समय के अंदर पक्के निर्माण और लिंटर को गिरा लें अन्यथा तीन दिन बाद मंडी प्रशासन द्वारा बुलडोजर से पक्का अतिक्रमण गिरा दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : एंटी करप्शन टीम ने संविदा विद्युत कर्मी को 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

संबंधित समाचार