बहराइच: बुझ गया राजस्व निरीक्षक के घर का चिराग, फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में नानपारा तहसील के राजस्व निरीक्षक के बेटे ने शहर में स्थित किसान आश्रम के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। साथी छात्रों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन परीक्षण के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी बर्दिया गांव निवासी अमन (25) पुत्र रामपाल चौधरी शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के किसान आश्रम में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। वह शिक्षक बनने के लिए कोचिंग भी करता था। सोमवार रात 10 बजे के आसपास अमन किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद कमरे में गया और फंदे से लटक गया।

अमन का फोन रिसीव न होने पर उसके साथी छात्र कमरे पर गए। सभी ने दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार को सूचना दी गई।

परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि मृतक के पिता रामपाल चौधरी नानपारा तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। मृतक घर का इकलौता बेटा था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: हथियार बंद दबंगों ने गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोतवाया, परिजनों को पीटा, ग्राम प्रधान पुत्र समेत 113 के खिलाफ केस दर्ज

 

संबंधित समाचार