मुरादाबाद: दिनदहाड़े जनसुविधा केंद्र में लूट, संचालक को किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में स्थित सौदासपुर गांव के बाहर बाइकर्स गैंग ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने जनसुविधा केंद्र के संचालक से एक लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने संचालक के सिर पर तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए।

कैसे हुई वारदात?
सौदासपुर गांव में कमलकांत नामक युवक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से संबद्ध मिनी बैंक (जनसुविधा केंद्र) चलाता है, जहां ग्रामीणों को छोटे अमाउंट के बैंकिंग कार्य की सुविधा मिलती है। मंगलवार को दोपहर में बाइक सवार तीन लुटेरे वहां पहुंचे और गोली मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये, लैपटॉप और दो मोबाइल लूट लिए। जब कमलकांत ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसे तमंचे की बट से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल कमलकांत को अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर चेकिंग और छापेमारी शुरू कर दी है।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

संबंधित समाचार