बहराइचः नाबालिग लड़की से पहले दुष्कर्म और फिर हत्या, आदालत ने सुनाई ऐसी सजा की मरते दम तक रखेगा याद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइच, अमृत विचारः बहराइच जिले की एक अदालत ने सात साल पूर्व एक नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता संत प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि 25 फरवरी 2018 को फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की उसी गांव के दुखीराम कश्यप ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। 

संत प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार, आरोपी दुखीराम ने हत्या से कुछ दिन पहले इसी लड़की से बलात्कार किया था मगर लोकलाज के भय से तब परिजनों ने मामले को छिपाया। उन्होंने बताया कि इस बारे में लड़की के परिजन से दुखीराम की पूर्व में कहासुनी भी हुई थी। परिवारीजनों का आरोप था कि इसी रंजिश को लेकर दुखीराम ने लड़की की हत्या की है। अभियोजक ने बताया कि 25 फरवरी 2018 को मृतका के चाचा की तहरीर पर फखरपुर थाने में दुखीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पोक्सो कानून) दीप कांत मणि ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को अभियुक्त दुखीराम को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सिंह ने बताया कि कारावास के अतिरिक्त अदालत ने उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

यह भी पढ़ेः Good News : होली से पहले शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, तीन गुना से अधिक बढ़ाई इलाज की राशि और क्या-क्या...

संबंधित समाचार