Kanpur: मूलगंज में सड़क पर डाला खोदाई का मलबा, यहां पर रहता रोजाना जाम, रमजान के महीने में रोजेदार परेशान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज में खोदाई करके मलबा बीच सड़क पर डालने के कारण हजारों वाहन महाजाम में फंसे रहे। मेस्टन रोड, मूलगंज, कोतवाली, बड़ा चौराहा तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। यही हाल शास्त्रीनगर में सीएल अस्पताल से लेकर शिवधाम मंदिर तक का है। यहां खोदाई के बाद सड़क पर समतलीकरण न करने से दिन भर मिट्टी उड़ती रहती है और खासकर ड्यूटी ऑवर्स में वाहन फंसते हैं।

मूलगंज चौराहा से मेस्टन रोड होते हुए कचहरी या माल रोड की ओर जाने वाले हजारों वाहन जाम में फंस गए क्योंकि मूलगंज में मलबा बीच सड़क पर ही पड़ा था। खोदाई करके उसका मलबा काफी दूर तक फैला था। शाम को मेस्टन रोड से कुर्ता पायजामा खरीदने के लिए रोजेदार पहुंचे तो जाम देखकर वे बेकनगंज बाजार की ओर मुड़ गए। 

Moolganj Road KanpurMoolganj Road Kanpur 11

दरअसल, मेस्टन रोड का कुर्ता पायजामा प्रसिद्ध है और ईद-बकरीद में ज्यादातर लोग मेस्टन रोड से ही कुर्ता पायजामा, सजावट का सामान, दरी व अन्य सामग्री की खरीददारी करते हैं। मंगलवार को रोजेदारों को जाम का सामना करना पड़ा। तमाम लोग बड़ा चौराहा से जाम देख परेड होते हुए नई सड़क के रास्ते मूलंगज चौराहा तक पहुंचे लेकिन मूलगंज से घंटाघर तक भी भीषण जाम लगा था। यहां देर रात तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- पूर्व छात्रों ने Kanpur IIT को दान किए 4.2 करोड़; इस बैच के पूर्व छात्रों ने रीयूनियन में मनाया जश्न, यह बात दोहराई 

संबंधित समाचार