लखीमपुर खीरी: छह थानों के 14 मामलों में बरामद मादक पदार्थ को कराया नष्ट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने सदर कोतवाली समेत छह थानों के एनडीपीएस एक्ट के 14 मामलों में बरामद माल मुकदमाती का निस्तारण कराया और उसे नष्ट करा दिया। नष्ट कराए गए माल की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख 74 हजार रुपये आंकी गई है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट से संबंधित माल मुकदमाती काफी लंबे अर्से से थानों और मालखाने पर जमा था। जिसमें से कोतवाली सदर, थाना संपूर्णानगर, मैगलगंज, पलिया, पसगवां और थाना खीरी में पिछले सालों में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के मामलों के माल मुकदमाती के निस्तारण के लिए एक जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गठित की गई थी। सीओ गोला गवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने सदर कोतवाली समेत सभी छह थानों में एनडीपीएस एक्ट के कुल 14 पंजीकृत मामलों में बरामद माल मुकदमाती का निस्तारण कराया है।
निस्तारित होने के बाद माल मुकदमाती को नष्ट किया गया है। इसमें गांजा 5.1 किलोग्राम, डोडा चूर्ण 3.9 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 13 ग्राम, नशीली पाउडर 11 ग्राम, नशीली गोली 9.024 किलोग्राम शामिल है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सब्जी काटने के बहाने घर बुलाकर महिला से की छेड़खानी
