Kanpur: जीटी रोड पर गाड़ी चलाना तो जान हथेली पर लेकर ही आना, सड़क पर बेशुमार गड्ढे, दे रहे हादसों को दावत
कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड पर गोल चौराहे से आईआईटी तक आठ किलोमीटर का सफर लाखों राहगीरों पर भारी पड़ रहा है। आठ किमी के रास्ते में बेशुमार बड़े-बड़े गड्ढे हैं और बजरी फैली पड़ी है। बीच डिवाइडर में पौधों को सींचने के बाद पानी रिसकर सड़क पर भर जाता है, जिससे जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
मंगलवार को अमृत विचार की टीम ने गोल चौराहे से आईआईटी तक जीटी रोड की सड़क का जायजा लिया। गोल चौराहे के पास संक्रामक रोग अस्पताल के ठीक सामने क्षतिग्रस्त सड़क की शुरूआत हो गई। कार्डियोलाजी तक सड़क खराब मिली। इसके आगे जीटी नर्सिंग होम और गुटैया क्रासिंग के पास गड्ढे थे। गीता नगर क्रासिंग से लेकर वन अनुसंधान संस्थान के सामने गड्डे हैं। गुरुदेव के पास और सब्जी विज्ञान विभाग के सामने कई जगह गड्ढे थे। यूनिवर्सिटी के सामने डिवाइडर में लगाए गए पौधों में पानी डालने के बाद रिस रहा पानी गड्ढे में भरा हुआ था।
यहां से टीम आगे बढ़ी तो एमपीएम हॉस्पिटल के सामने गड्ढे मिले। इसके आगे कल्याणपुर थाने के ठीक सामने थाने के वाहन और सब्जी दुकानदार काबिज थे। वहीं दाईं ओर दो मैनहोल के जानलेवा गड्ढे थे। कल्याणपुर क्रासिंग के मोड़ पर आधी सड़क पर ऑटो, टेंपो और प्राइवेट बस चालक कब्जा कर खड़े थे। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के सामने मैनहोल की ऊपर की लोहे का जाल टूटा था। आईआईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे कई लोगों ने अपने वाहन जीटी रोड पर पार्क किए हुए थे। बिठूर तिराहे पर करीब 10 मीटर तक सड़क क्षतिग्रस्त हालत में है। इंदिरा नगर मोड़ तक जगह-जगह काफी गड्ढे मिले।
किसी तरह अकेले तो जीटी रोड पर बाइक चला लो लेकिन जब सवारी को बैठाकर चलो तो गाड़ी के पहिए ऊबड़खाबड़ सड़क पर डगमगाने लगते हैं। हमेशा गिरने का डर लगता है। जिम्मेदार विभाग केवल पैचवर्क कर खानापूर्ति कर लेता है। -अशोक सिंह दद्दा, कल्याणपुर
काफी माह से जीटी रोड खराब पड़ी हुई है। आए दिन वाहन सवार गिरते और बचते हैं, लेकिन अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ता। अगर जल्द नहीं इसे ठीक से नहीं बनाया गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। लेकिन विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। -राधेश्याम कश्यप, इंदिरा नगर
गुरुदेव से कल्याणपुर की ओर चलने पर सड़क ऊबड़खाबड़ है। पैचवर्क कर खामियों पर लीपापोती कर दी गई है। पूरी सड़क दुर्दशाग्रस्त काफी दिनों से पड़ी है। यहां से गुजरने पर वाहन सवार लोगों को काफी संभलकर चलना पड़ता है। -राजेश दीक्षित नवशील धाम, कल्याणपुर
जीटी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और फैली बजरी के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। बाइक से इस रोड से सफर करने में अब तो पीठ व कमर तक में दर्द होने लगा है। जनता के दर्द को अधिकारी महसूस नहीं करते हैं। -ललित मिश्रा बैरी कल्याणपुर
काम के सिलसिले से जीटी रोड से होते हुए जरीब चौकी जाना पड़ता है। पूरी रोड पर बेशुमार गड्ढों के कारण कमर में दर्द होता है। आए दिन जाम लगने का एक प्रमुख कारण भी है। इस हाईवे की सड़क को तो कम से कम सुधार देना चाहिए। -अनिल, गोवा गार्डन कल्याणपुर
अगर रात में गलती से भी तेज फर्राटा जीटी रोड पर भर लिया तो समझ लेना हादसा तय है। किस जगह गड्डे में वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाए किसी अंदाजा भी नहीं है। थाने से लेकर कुछ आगे तक तीन मैनहोल सड़क पर हैं, जिसके ढक्कन टूटकर उसी के अंदर चले गए हैं। अगर सफर करें तो अपने भरोसे पर।-अनुज यादव, कल्याणपुर
यह भी पढ़ें- आईआईटियंस को सिखाया जाएगा तनाव प्रबंधन, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के साथ कानपुर आईआईटी ने की साझेदारी
