कासगंज : अपर निदेशक पशुपालन ने किया गोशाला निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को अपर निदेशक पशुपालन विभाग अलीगढ़ डॉ प्रमोद कुमार ने जनपद में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मंडी समिति का निरीक्षण किया। गोशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं जनपद के पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें शासन से प्राप्त लक्ष्यों को पूरा करने और योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

अपर निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने मुख्य पशु चिकित्सक विजयवीर चंद्रयाल एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डॉ. राघ्ज्ञवेंद्र यादव के साथ मंडी समिति गोशाला का निरीक्षण किया। जहां 537 गोवशं संरक्षित पाए गए। निरीक्षण में उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मौसम में गर्मी बढ़ेगी। गोवंशों के लिए हर समय पानी एवं हरा चारा की व्यवस्था पूर्ण रखी जाए। उन्होंने पशु चिकित्सकों के साथ बैठक की और विभागीय योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को देखते हुए उनका लाभ पात्रों को देने के लिए निर्देशित किया। पशुगणना, केसीसी, सहभागिता योजना, टीकाकरण, चारा विकास योजनाओं की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ें - कासगंज : मां ने जन्म देते ही नवजात बेटे को जंगल में फेंका, कुत्तो ने नोंचा

संबंधित समाचार