रामपुर: सरकारी स्कूल में पढ़ाई दरकिनार...बच्चों से करवाई जा रही सफाई
रामपुर,अमृत विचार। बेसिक स्कूलों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है ऐसा माना जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग बिल्कुल सक्रिय नहीं है। स्कूल में आने वाले बच्चों को पढ़ाई के बजाए उनसे साफ-सफाई काम कराया जा रहा है। जिसके फोटो वायरल हो रहे हैं।
एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक स्कूलों में पढ़ने आने वाले बच्चों को सुविधाएं दे रहे हैं तो शहर में बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल आने वाले बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। साथ ही उसने सफाई कराई जा रही है। दूसरी ओर नगर खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार सक्सेना का कहना है कि बच्चों से स्कूलों में सफाई कराना गलत है। स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों के साथ शिक्षकों का भी होना जरूरी है।
