महोबा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बारातियों को कुचला: दो की मौत, 4 घायल; दूल्हे की निकासी के दौरान हाईवे में बारात के घूमते समय हुआ हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा, अमृत विचार। दूल्हा निकासी के दौरान घूम रही बारात को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे दूल्हा के मामा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पा पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से शादी घर में हंसी खुशी का माहौल अचानक गमगीन हो गया। गीत संगीत के स्थान पर चीख पुकार मच गई। 

कस्बा महोबकंठ निवासी रवेंद्र अहिरवार की शादी को लेकर दुल्हा निकासी के दौरान झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग मे गुरूवार की रात को बारात के घूमते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक हाइवे में दौड़ता हुआ आया और बारातियों को कुचल दिया। 

जिससे बाराती रमजान 40 पुत्र भवानीदीन निवासी गिरवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी गांव के दुल्हा के मामा जागेश्वर 42 पुत्र हरिया को नाजुक हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसका चेकअप कर इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गई। 

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए ट्रैक्ट्रर चालक भागने लगा घटना से गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्ट्रर चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना की खबर शादी घर में पहुंचते ही हंसी खुशी का माहौल गमगीन हो गया घर पर रोना पीटना मच गया। 

शादी की चल रही तैयारियां धरी रह गई, लोग रिश्तेदारों और बारातियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे घायलों में दुल्हा की मामी राधा 35 पत्नी जागेश्वर, चर्तुभुज 38 दुल्हा के दादा बालकिशन 65 सहित 4 लोग शामिल है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में BJP का 17 जिलों में महिला सम्मेलन का आयोजन; क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले- इन महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित...

संबंधित समाचार