महोबा में बोर्ड परीक्षा देने जा रही सात छात्राएं पिकअप की टक्कर से घायल; Exam भी छूटा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा देने ग्योड़ी गांव से परीक्षा केन्द्र खन्ना में अंग्रेजी विषय का पेपर देने ई-रिक्शा से जा रही छात्राओं के रिक्शे को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे सभी छात्राएं दूर जाकर सड़क पर गिरी। उनके सिर फट जाने और बेहोश हो जाने पर तीन छात्रओं को मेडिकल काॅलेज कानपुर ले जाया गया, जबकि चार छात्राओं का जिला अस्पताल हमीरपुर में उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। 

रुकमणी देवी शिक्षा मंदिर इंटर काॅलेज ग्योड़ी का परीक्षा केन्द्र ब्रहमचारी इंटर काॅलेज खन्ना को बनाया गया था। रुकमणी देवी काॅलेज की सात छात्राएं शुक्रवार को इ-रिक्शा से परीक्षा केन्द्र खन्ना सुबह जा रही थी, तभी रास्ते में तेजी से आ रही पिकअप ने ई-रिक्शा मे टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार सभी छात्राएं उछल कर दूर सड़क पर जाकर गिरी। जिसमें अर्चना 15 पुत्री पूरन, माहिनी 16 पुत्री कारेलाल, प्रियंका 15 पुत्री भूरा को अधिक चोट आने के कारण उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा गया, लेकिन उनकी हालत गभीर होने के कारण डाॅक्टर ने तीनों को कानपुर के रेफर कर दिया। 

अन्य छात्राएं दीपा 15 पुत्री श्याम बाबू, मंजू 15 पुत्री संतराम, बबली 15 पुत्री जगदीश, भगवती 16 पुत्री राम प्रकाश का उपचार करके उन्हे परीक्षा केन्द्र खन्ना भेजा गया, जबकि ई-रिक्शा चालक बच्चा अनुरागी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद पिकअप गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भाग रहे चालक को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और ग्योडी पुलिस के हवाले कर दिया। 

हादसे से तीन छात्राओं की छूट गई बोर्ड परीक्षा 

रात दिन यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के बाद हादसे के कारण तीन छात्राओं की बोर्ड परीक्षा छूट गई,तीनों छात्राओं का कानपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। कानपुर में भर्ती छात्राओं में अर्चना, मोहिनी, प्रियंका शामिल है। जो गंभीर चोट के कारण अंग्रेजी विषय का पेपर नही दे सकी, दुर्घटना के बाद पुलिस ने पिकअप को चैकी को खड़ा करा दिया है, और चालक को थाना खन्ना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- महोबा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बारातियों को कुचला: दो की मौत, 4 घायल; दूल्हे की निकासी के दौरान हाईवे में बारात के घूमते समय हुआ हादसा 

संबंधित समाचार