Bareilly: 220 बकायादारों की सूची तैयार...खातों के साथ भवन भी होंगे सील !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नगर निगम के टैक्स विभाग ने नाम किए सार्वजनिक, कार्रवाई की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। कम वसूली होने पर नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लक्ष्य पूरा करने में जुट गए हैं। 220 बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें मैरिज हॉल, अस्पताल और होटल स्वामी शामिल हैं, जिनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं। उनके खाते सीज करने के साथ भवन भी सील किए जाएंगे।

टैक्स विभाग की कार्रवाई पर नजर डालें तो एक होटल की कुर्की और चार दुकानों को सील किया जा चुका है। विभागीय अफसरों के अनुसार शनिवार से सूची में शामिल बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। इनपर करीब चार करोड़ रुपये बकाया है।

नोटिस पर भी नहीं जमा कर रहे बकाया
टैक्स विभाग के अनुसार 164 बरातघर में 103 ने टैक्स जमा किया है, जबकि 61 को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। करीब 354 में से 266 अस्पतालों ने हाउस टैक्स जमा किया है। 156 होटल और गेस्ट हाउस में सिर्फ 85 ने ही टैक्स जमा किया है, जबकि 71 को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, मगर अब तक बकाया जमा नहीं किया है।

संबंधित समाचार