बहराइच: करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइच: करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के हरचंदा गांव में मकान की पेंटिंग में लगे दो मजदूर शनिवार दोपहर में करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदा निवासी सज्जन पुत्र दिलशाद ने नया मकान बनवाया है। ईद को लेकर वह मकान का रंग रोगन श्रमिकों से करवा रहे हैं। सज्जन ने बताया कि उनके यहां चार श्रमिक मजदूरी के लिए लगे हुए थे। इनमें गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरवटपुर गांव निवासी बाबू (35) पुत्र हसन हाफिज और गांव निवासी अफजाल पुत्र सल्लर भी मकान पेंटिंग का काम करते थे।

WhatsApp Image 2025-03-08 at 16.23.47_ab1d2dcd 

शनिवार दोपहर में तीन बजे के आसपास रंगाई के दौरान लोहे की सीढ़ी को दूसरे छोर पर ले जा रहे थे। तभी लोहे की सीढ़ी मकान के निकट से गुजरी एचटी लाइन को छू गई। करंट लगने से दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। आसपास के लोग दोनों को सीएचसी मुस्तफाबाद ले गए। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत, उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

सीढ़ी लगने से हुआ हादसा  
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदा में मकान मालिक के मकान के निकट से ही एचटी लाइन निकली है, जिसमें लोहे की सीढ़ी छू गई और दोनों श्रमिकों की मौत हो गई- रमेश रावत, थानाध्यक्ष।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दो मित्रों को चोरी की सात बाइक संग पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे जिले में करते थे बिक्री

ताजा समाचार

शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार
लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान