Kanpur Dehat में बोरिंग करने गए मजदूर की मौत: एडवांस रुपये मांगने पर रॉड से बेरहमी से पीटा, 8 लोगों पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव में बोरिंग का काम करने गए मजदूर के एडवांस मांगने पर पहले तो रुपये देने से मना कर दिया और जब मजदूर ने काम करने से इंकार किया तो रॉड से बेरहमी से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव की रहने वाली रामा देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसके भाई सुभाष को गांव का ही लोथा अपनी बोरिंग कराने के लिए घर से लिवा ले गया था। रामा देवी के मुताबिक जब उसके भाई ने लोथा से एडवांस रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर उसके भाई सुभाष ने भी बोरिंग करने से इंकार कर दिया। 

बस इसी बात से नाराज लोथा, करन सिंह, शिव सिंह, अमित कुमार उर्फ छऊवा, बऊवा, हिमांशु, ओमजी और बबिता मिलकर उसके भाई को गालियां देने लगे। जब सुभाष ने गालियों का विरोध किया तो बबिता ने अपने पति करन सिंह और अन्य लोगों के सहयोग से उसके भाई को रॉड से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर पीड़िता और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले। 

परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने मेमो भेजकर पुलिस को सूचना दी। रूरा थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। गांव में एहतियातन पीएसी को तैनात किया गया है। वहीं आरोपी घरों में ताला डालकर फरार हैं।

संबंधित समाचार