Ayodhya News: समाजसेवी ने 50 से अधिक अग्नि पीड़ितों के पोंछे आंसू ,बांटी राहत सामग्री
Ayodhya, Amrit Vichar: जिले के मिल्कीपुर, बीकापुर और रुदौली विधानसभा के आधा दर्जन गांव में लगभग 50 से अधिक अग्निकांड पीड़ितों को समाजसेवी राजन पांडेय की ओर से राहत सामग्री पहुंचा कर उनके आंसू पोंछे गए।
अग्निकांड की खबर मिलते ही राजन पांडेय ने स्वयं मिल्कीपुर और अपने पुत्र जिलापंचायत सदस्य अंकित पांडेय को रुदौली और बीकापुर के गांवों में भेजकर सभी परिवारों को दरी, चद्दर, कंबल औरतों को वस्त्र और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन देकर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया। समाजसेवी राजन पांडेय ने बताया आग लगने के बाद घर में तन पर पहने हुए कपड़े के सिवा कुछ भी नहीं बचता।
इसलिए समाज के सभी संभ्रांत लोगों को यथा संभव मदद करके उन परिवारों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी सक्षम अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा दिलाने का वायदा किया। उनके छोटे भाई त्रिलोकी नाथ पांडेय, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, विनोद मिश्रा, विश्वास सोनी, शिवम कुमार, सत्यम मिश्रा, बब्बू पांडेय सुनील मौर्य, राजकुमार पांडेय सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025 : फाइनल में भारत की जीत को लेकर रामनगरी में हवन
