Kanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक खलासी की मौत, गाड़ी पर तिरपाल बांधते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। परचून लदे ट्रक पर तिरपाल बांधते समय खलासी एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। यह देख चालक और साथियों ने उसे अस्तपाल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। 

हमीरपुर के चांदीकला सिसोलर निवासी फूल सिंह का 23 वर्षीय बेटा आशीष कुमार ट्रक पर खलासी था। उसके बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट में परचून का माल लादने आया था। रविवार भोर पहर 4.30 बजे माल लदने के बाद वह तिरपाल बांध रहा था, तभी खड़े होने पर हाईटेंशन लाइन से छू गया। गंभीर रूप से झुलसे आशीष को ट्रांसपोर्ट कर्मी व साथी उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाबूराम मलिक का ट्रांसपोर्ट है और परचून का सामान मौदहा जा रहा था। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेज रफ्तार कार ने मारी थी युवक को टक्कर, मौत, पीड़ित परिजन बोले- शव को डिक्की में डालकर लाए आरोपी, फेंककर भागे

 

संबंधित समाचार