Kanpur: सीवर ओवरफ्लो होने से सिविल लाइंस फिर बना तालाब, बदबू से लोग परेशान, जलकल अधिकारी ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ नाला से जुड़ी सीवर लाइन रविवार को एक बार फिर से ओवरफ्लो हो गई। इससे ग्रीनपार्क चौराहा और सिविल लाइंस के कई क्षेत्रों में तालाब जैसी स्थिति बन गई। इससे पहले शनिवार को भी शाम होते ही सीवर ओवर फ्लो हुआ था। शहर के पॉश इलाके में आए दिन की यह समस्या राहगीरों और यहां रहने वाले लोगों के लिये नासूर बन गई। रविवार को ओवर फ्लो सीवर के गंदे पानी के बीच ही लोग निकलने को विवश हुये।

गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाला को टैप कर दिया गया है। इसका गन्दा पानी डायवर्ट करके वाजिदपुर जाजमऊ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जा रहा है। परमियापुरवा नाला का भी सीवेज भी लाइन से भेजा जाता है। सिविल लाइंस स्थित नंदगांव व अंबा नर्सिंग होम के आसपास अक्सर दूषित पानी भर जाता है। जलकल जीएम के अनुसार यह क्षेत्र निचले स्तर पर है। इस वजह से पानी पंप होकर आगे नहीं बढ़ पाता है। लाइन में प्रेशर ज्यादा बढ़ने पर अक्सर ग्रीन पार्क चौराहे के पास मेनहोल के ढक्कन अचानक निकलकर बाहर आ जाते हैं और सीवर उफनाकर सड़क पर आ जाता है। 

रविवार देर शाम यह स्थिति बेकाबू हो गई। स्टाक एक्सचेंज चौराहा, नंदगांव और ग्रीन पार्क सिविल लाइंस के आसपास सीवर का पानी भर गया। दो-दो फीट सीवर सड़क पर भर गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दिया, और व्यवस्था पर सवाल उठाया। जल निगम के एक्सईएन विकास सिंह ने बताया कि पाइप लाइन की क्षमता से अधिक सीवर का पानी आ जाने के कारण सीवर लाइन ओवर फ्लो हो जाती है। जलकल जीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि जलनिगम ग्रामीण के साथ बातचीत कर रही है, जल्द जड़ से समस्या का निदान होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक खलासी की मौत, गाड़ी पर तिरपाल बांधते समय हुआ हादसा

 

 

संबंधित समाचार