कासगंज : पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर सूची कराएं उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली उपजिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टी से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करके उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय पटियाली में उपलब्ध कराएं। अपने बूथ लेवल एजेंट को निर्देशित करें कि वह सम्बन्धित बूथ की मतदाता सूची को बीएलओ के साथ सत्यापित कराएं। जिससे मतदाता सूची बन सकें। बैठक में के दौरान नायब तहसीलदार पटियाली मुकेश कुमार‚ डाटा एन्ट्री आपरेटर चरण सिंह, राजनीतिक दलों से सपा के विधान सभा क्षेत्र उपाध्यक्ष हिकमत अली‚सपा राष्ट्रीय सचिव तारिक अली फारूकी‚ बसपा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू गौतम, बसपा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी मुहम्मद हसन, अध्यक्ष सहकारिता वावूराम राजपूत ‚ राजेश कुमार सक्सेना‚ शाहिद, खुश दयाल गौतम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : शहर के आवास विकास कॉलोनी में साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त, दुर्गंध से लोग परेशान

संबंधित समाचार