अयोध्या: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता का बड़ा बयान, कहा- मेरा बेटा दोषी तो सजा मिलनी ही चाहिए...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। अयोध्या राम जन्मभूमि पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को पिता अबु बकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी तो उसकी सजा मिलनी ही चाहिए। बता दें कि रविवार को यूपी एटीएस उसे अयोध्या लेकर आई है जहां उसके पिता अबु बकर से उसकी मुलाकात करवाई। 

मुलाकात के बाद पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे से कहा है कि अगर तुमने गुनाह किया है तो जो तुम्हें सजा मिले उसे हंस कर कबूल कर लेना। गलत का साथ न तो बाप देता है और न ही इस देश का कानून देता है। अगर तुम निर्दोष हो तो हम सरकार से मांग करेंगे कि उसके साथ अन्याय ना हो। 

अबु बकर ने कहा कि हमारी बेटे से ज्यादा देर तक मुलाकात नहीं हो पाई। थोड़ी देर बातचीत के बाद हमें रात को छोड़ दिया गया। हम सरकार से यहीं मांग करेंगे कि न्याय होनी चाहिए। अगर मेरा बेटा दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए और अगर निर्दोष है तो उसे माफी मिलनी चाहिए।

बता दें दे कि एटीएस टीम ने आरोपी अब्दुला रहमान को हरियाणा के पलवल से गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद अब उसके पैतृक गांव अयोध्या के मजनाई लाया गया। थाना इनायतनगर में पिता अबू बकर से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : ड्राइवर के साथ शादी समारोह में जा रहे रेस्टोरंट संचालक की गोली लगने से मौत

संबंधित समाचार