Bareilly: हाउस टैक्स...एक ही भवन के चार बिल, फिर भेजा कुर्की नोटिस
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के टैक्स विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं। डीडीपुरम के रजत अग्रवाल के एक भवन की तीन बिल पहले से आए हुए थे और अब चौथी आईडी बनाकर भी 13 लाख रुपये का बिल भेज दिया गया है। वह नगर निगम में बिल में सुधार के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ढाई महीने बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
अब कुर्की का नोटिस जारी होने से वह परेशान हैं। रजत अग्रवाल ने तीन लोगों से एक भवन खरीदा था। भवन खरीदते समय जानकारी की थी तो पता चला था कि हाउस टैक्स जमा है लेकिन इसके बाद तीन आईडी का भुगतान पूरा होने का बिल भेज दिया। इसके बाद चौथी आईडी बनाकर बिल भेज दिया और फिर कुर्की का नोटिस भी भेज दिया।
ये भी पढ़ें - Bareilly: लखपति दीदी...जिले में 25 हजार से एक लाख तक कमाने वालीं 24 हजार महिलाएं
