Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
इटावा, अमृत विचार। भरथना में होली खेलकर घर आए युवक की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जिससे घर कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर में मोहल्ला कल्याण नगर में रहने वाले राजाराम का 38 वर्षीय बेटा गोपाल शुक्रवार देर शाम सात बजे होली खेलकर घर वापस लौटा था। अचानक संदिग्ध हालात में उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेकअप करके मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी शमशुल हसन ने गहनता से छानबीन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी की 2018 में ही मृत्यु हो चुकी है। वह घर में छोटे भाई तथा उसके परिवार के साथ रहता था। परिजन अनहोनी होने की आशंका जताते हुए करुण क्रंदन कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण ज्ञात होगा। उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
