उन्नाव में ठेका बंद कराकर शिक्षा के मंदिर से बिकवाई शराब
उन्नाव/परियर, अमृत विचार। आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से जिले भर में होली के दिन बंदी आदेश होने के बाद भी जमकर शराब की बिक्री होती रही। अफसरों का हाथ कंधे पर होने से इस धंधे से जुड़े लोगों ने पान, परचून व होटल-ढाबों से शराब बेची ही। यहां तक कि शिक्षा के मंदिर तक को नहीं छोड़ा। लोगों का कहना है कि जिले में शराब बंदी का आदेश कभी भी मान्य नहीं होता है और अफसरों की उदासीनता से खुलेआम शराब की बिक्री होती रहती है।
बता दें कि 14 मार्च को शासन व प्रशासन से निर्देश थे कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिले की सभी देसी व अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। साथ ही मॉडल शॉप व बार भी बंद रखने का आदेश हुआ था। लेकिन जिले के आबकारी विभाग के अफसरों की मिलीभगत से इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहीं।
इसी क्रम में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा गांव का एक वीडियो बीते शुक्रवार वायरल हुआ, जिसमें एक शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल के गेट के भीतर से शराब व बीयर की बिक्री मनमाने दामों पर की जाती रही। ग्रामीणों ने बताया कि यहां हमेशा शराब की बिक्री की जाती है। चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस या किसी त्योहार पर शराब बंदी हो। बताया कि बीती 26 जनवरी को भी यहां से शराब बिक्री का वीडियो वायरल हुआ था। तब संबंधित विभाग के अफसरों ने मामले को लेनदेन कर रफा-दफा कर दिया था। चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच करवाकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: उन्नाव में त्योहार पर टूटा नशे और तेज रफ्तार का कहर, पांच की गई जान
