इंस्पायर अवार्ड में कानपुर को मंडल में दूसरा स्थान; यह जिला पहले पायदान पर...
कानपुर, अमृत विचार। जिले के मेधावी विद्यार्थियों ने इंस्पायर अवार्ड में पूरे मंडल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इटावा को पहला स्थान मिला है। कानपुर जिले के 99 विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को अवॉर्ड ने चुना है। चुने गए मेधावियों को दस हजार रुपये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिलेंगे।
मानक योजना 2024-25 में अवॉर्ड की घोषणा की गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी परिणाम में कानपुर जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। कक्षा छठवीं से 10वीं तक के 10 से 15 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के बीच नवाचारी सोच विकसित करने के लिए यह अवॉर्ड दिया जाता है। इस बार योजना के लिए कानपुर मंडल में कानपुर देहात से सर्वाधिक 4726 आवेदन हुए लेकिन 87 विद्यार्थी चयनित हुए।
इसी तरह, कानपुर नगर से 3037 आवेदन हुए और 99 बच्चों का चयन हुआ। जारी परिणाम में सरकारी, अनुदानित और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक चयन पाकर पुरस्कार प्राप्त करना है।
