कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: ठग ने छात्र को ठगने के लिए किया फोन, उल्टा छात्र ने 10 हजार रुपये, वापस लेने के लिए गिड़गिड़ता रहा
बर्रा के कर्रही से चौंकाने वाला मामला आया सामने
कानपुर, अमृत विचार। रोजाना साइबर ठग नए-नए पैतरों से लोगों को ठग रहे हैं। लेकिन एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंटर के छात्र ने बड़ी चालाकी से साइबर ठग से उल्टा 10 हजार रुपये ठग लिए। अब आलम यह है कि ठग उल्टा उसे फोन कर गिड़गिड़ा रहा है कि भइया, पैसा लौटा दो।
कर्रही इलाके में रहने वाले भूपेंद्र सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके अनुसार साइबर ठग ने 6 मार्च को उन्हें फोन कर खुद को सीबीआई अफसर बताया। कहा कि तुम अश्लील वीडियो देखते हो। तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। उन्हें यकीन दिलाने के लिए उसने 48 मॉर्फ फोटो और 32 वीडियो वॉट्सएप पर भेजे और बोला रिपोर्ट दर्ज हो गई है। अब बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो।
इस पर वह समझ गए कि कोई फर्जी अधिकारी बनकर ठगने की कोशिश कर रहा है। भूपेंद्र के अनुसार ठग से कहा कि अंकल, प्लीज मम्मी को न बताइएगा नहीं तो समस्या हो जाएगी। इस पर ठग ने कहा अब तो रिपोर्ट दर्ज हो गई है। केस खत्म कराने में 16 हजार रुपये लगेंगे। 7 मार्च को फिर ठग का फोन आया और उसने पैसों की मांग की।
भूपेंद्र ने कहा कि कुछ दिन पहले घर से सोने की चेन चुराई थी, दोस्त के सुनार पिता को दी है। चेन 40 हजार में बिक जाएगी। वह रुपये उन्हें दे देगा। 8 मार्च को साइबर ठग का फोन आया तो बताया कि सुनार चेन नहीं दे रहा उसके बदले में पहले तीन हजार रुपये मांग रहा है। उसने कहा कि वह इंटर का छात्र है, इतने रुपये का कहां से लाए आप ही कुछ मदद कर दीजिए।
इस पर ठग ने तीन हजार रुपये भेज दिए। फिर बहाना बनाकर ठग से 500 रुपये और लिए। 9 मार्च को साइबर ठग का फोन आया तो उससे कहा जिस सुनार के यहां चेन बेचने गया था, उसने कहा है कि अपने मम्मी-पापा को लेकर आओ इसके बाद रुपये देगा। उसने ठग से कहा कि वो मेरे पिता बनकर सुनार से बात कर लें। इसके बाद भूपेंद्र सिंह ने एक दोस्त को सुनार बनाकर ठग से उसकी बात करा दी।
सुनार के कहने पर ठग ने 4,480 रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 10 मार्च को ठग का फोन आया तो भूपेंद्र सिंह ने चेन पर गोल्ड लोन लेने की कहानी रची। कहा कि वह गोल्ड लोन वाली कंपनी में आया है। वहां पर दोस्त से ठग की बात कराई। दोस्त ने ठग को बताया कि वह चेन रखकर 1.10 लाख रुपये का लोन दिलवा देगा। प्रोसेसिंग फीस तीन हजार रुपये लगेगी। इस पर ठग ने तीन हजार रुपये और ट्रांसफर कर दिए।
इस तरह से भूपेंद्र सिंह ने ठग से 10 हजार रुपये ले लिए। अब ठग अपने 10 हजार रुपये वापस मांगने को बार-बार फोन करके गिड़गिड़ा रहा है। कह रहा है बॉस बहुत डांट रहे हैं, कह रहे हैं कैसे भी हो, पैसा वापस लाओ। इस पूरे घटनाक्रम में भूपेंद्र और साइबर ठग का 7.27 मिनट का ऑडियो सामने आया है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच दे ठगे 80 हजार
पनकी थानाक्षेत्र के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी युवक से साइबर ठगों ने ऑलाइन टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच देकर तीन बार में 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि वह निजी कंपनी में कार्य करते हैं। टेलीग्राम के माध्यम से एक मैसेज आया।
जिस पर किसी एप की रेटिंग देने पर धन लाभ का लालच दिया गया। उन्होंने कुछ दिन काम किया तो ठगों नें लगभग तीन हजार रुपये उनको भेज दिए। इसके बाद ठगों ने लगभग 80 हजार रुपये की राशि विभिन्न खातों में यूपीआई के माध्यम से जमा करा ली। इसके बाद ठग एक लाख रुपये और मांगने लगे। उन्होंने पनकी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- Kanpur: लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी HAL साइबर फ्रॉड का शिकार, ठगों ने इस तरह झांसा देकर ठगे 55 लाख रुपये
