कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, शव नहर में फेंकने जा रहे थे परिजन, ग्रामीणों ने रोका

कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, शव नहर में फेंकने जा रहे थे परिजन, ग्रामीणों ने रोका

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली के नगला लोधी में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजन किशोरी के शव को नहर में फेंकने जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

गांव नगला लोधी निवासी अरविंद की 16 वर्षीय बेटी प्रियंका की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी के चाचा धर्मप्रकाश पुत्र हरिप्रसाद, सत्येंद्र पुत्र नेमसिंह और फूलमाला पत्नी धर्मप्रकाश रविवार सुबह शव को नहर में फेंकने के लिए ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को इस घटना की भनक लग गई।

ग्रामीणों ने परिजनों को रोककर शव को सड़क पर रखवा दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सीओ आंचल चौहान और कोतवाल लोकेश भाटी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सीओ आंचल चौहान का बयान
सदर सीओ आंचल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका की मां छह साल पहले गुजर गई थी। वह अपने चाचा-चाची के साथ रहती थी। शनिवार रात किशोरी अचानक लापता हो गई थी और उसकी तलाश की जा रही थी। नगला लोधी और नगला पट्टी के युवकों से बातचीत करने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की। सुबह किशोरी का शव नहर किनारे पड़ा मिला। साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तीन सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण