Chitrakoot: सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग कम आने पर डीएम नाराज, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को मिली विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र संदीप कुमार केसरवानी की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि इसी वजह से इस बार सीएम डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग में प्रतिकूल असर पड़ा है। डीएम ने उनकी भर्त्सना करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी है।  

जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में 17 मार्च को सीएम डैशबोर्ड संबंधी समीक्षा बैठक में पाया गया कि विभागीय कार्यकम ओडीओपी वित्त पोषण योजना में बैक द्वारा वितरित मार्जिन मनी तथा रिलीज मार्जिन मनी सूचकांकों का औसत फरवरी में 91.23 प्रतिशत प्राप्त होने पर जिले को बी  ग्रेड मिला और प्रदेश में 65 रैंक मिली। इस विकास कार्यक्रम की अपेक्षित ग्रेडिंग न होने पर ओवरऑल रैंकिंग में विपरीत प्रभाव पड़ा है। जबकि उन्होंने पूर्व की समीक्षा बैठकों में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र संदीप कुमार केसरवानी को विभागीय कार्यक्रमों में अपेक्षित उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश भी दिए थे। 

लेकिन उन्होंने इस ओर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। इससे स्पष्ट है कि वह पदीय दायित्वों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। शासकीय कार्यों के प्रति शिथिलता, लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आदी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विभागीय विकास कार्यक्रमों में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास न करने, पदीय दायित्वों के प्रति संवेदनशील न होने, शासकीय कार्यों के प्रति शिथिलता, लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मद्देनजर उनकी भर्त्सना की जाती है और विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि वर्ष 2024 -25 दी जाती है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

 

संबंधित समाचार