पीलीभीत: उधार सामान न देने पर किराना व्यापारी पर लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोली...पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिलसंडा, अमृत विचार। उधार में किराना का सामान न देने पर नशे में धुत युवक ने व्यापारी पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। हालांकि व्यापारी को गोली नहीं लगी। गोली चलने की आवाज से दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अनिल जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने मकान में ही परचून की दुकान खोल रखी है। बुधवार रात करीब नौ बजे पड़ोस का प्रदीप शर्मा नशे की हालत में दुकान पर आया और उधार में सामान देने का दबाव बनाया। उस वक्त उनका पुत्र सुमित दुकान पर बैठा हुआ था। उसने उधार में सामान देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साकर आरोपी ने पहले गाली गलौज की। इसके बाद घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया। आरोप हैकि बेटे को जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। जिसमें वह बच गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: लुटेरों से व्यापारी नेता के पुत्र ने खरीदा कुंडल, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज