मुख्यमंत्री जी को बताइए, हो जाएगा समस्या का समाधान, SGPGI के कर्मचारियों ने इस बार छात्रों के हित में उठाई आवाज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई आल इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन ने छात्रों के हित में आवाज बुलंद की है। एसोसिएशन की तरफ से एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन को पत्र लिखकर संस्थान में स्थित दो शिक्षण संस्थाओं, नर्सरी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय, को बंद न करने की अपील की है। साथ ही यह सलाह भी दी है कि यदि इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाए तो समस्या का समाधान तत्काल हो सकता है। पत्र में लिखा गया है कि समस्या मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आते ही दूर हो जाएगी।

दरअसल, पत्र में कहा गया है कि संस्थान परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय और नर्सरी स्कूल को बंद करने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संस्थान में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में एसजीपीजीआई स्टाफ के बच्चों की संख्या 10 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन दोनों विद्यालय के संचालन में 7 करोड़ का खर्च आ रहा है। ऑडिटर ने ज्यादा खर्च पर आपत्ति जताई है, जिसके कारण शिक्षण संस्थान को बंद करने के फैसले की बात सामने आ रही है।

एसोसिएशन की महामंत्री सीमा शुक्ला ने कहा है कि शिक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ज्ञान, कौशल और समझ विकसित करती है। शिक्षा के बल पर ही व्यक्ति बेहतर जीवन जी सकता है। वहीं, जब समाज शिक्षित होगा तभी देश विकास करेगा। उन्होंने बताया कि हम सभी ने निदेशक से अपील की है कि इन दोनों शिक्षण संस्थानों को बचाया जाए, जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: लखनऊ में हुई घटना की पीड़िता के घर पहुंचे अजय राय, बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त

संबंधित समाचार