अभिषेक प्रकाश ही नहीं, UP ये 10 IAS अफसर भी भ्रष्टाचार के मामले हो चुके हैं निलंबित, पढ़िए डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

योगी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का असर

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के चलते वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अब तक 11 आईएएस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है।हालांकि, इनमें से कई अधिकारी जांच के बाद बहाल भी हो चुके हैं।

इस कड़ी में वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए जाने के मामले में पिछले वर्ष 13 नवंबर को निलंबित किए गए थे। अब वह बहाल हो गए हैं। राज्य सरकार ने जुलाई 2024 में वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय को निलंबित किया था।

प्रयागराज में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद में तैनाती के दौरान उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टे मनमाने तरीके से बहाल करने के आरोप लगे थे। सोनभद्र के डीएम टीके शीबू को 31 मार्च 2022 को निलंबित कर दिया गया था। अब वह भी बहाल हो चुके हैं। सुनील कुमार वर्मा को पद का दुरुपयोग करने व भ्रष्टाचार के आरोप में औरैया के डीएम पद से निलंबित किया गया था। वह भी बहाल हो चुके हैं।

कार्रवाई के इसी क्रम में वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय उन्नाव में डीएम रहते निलंबित किए गए थे। उन पर बेसिक शिक्षा विभाग में हुई खरीद में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। अब वह भी बहाल हो चुके हैं। वर्ष 2011 बैच के अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय डीएम महाराजगंज रहते निलंबित किए गए थे। इन पर गो-संरक्षण केंद्रों के बजट में धांधली के आरोप लगे थे। बाद में वह भी बहाल हो गए। इसी प्रकार केदारनाथ सिंह पर्यटन विभाग में रहते हुए निलंबित हुए थे।

वहीं, शारदा सिंह चकबंदी आयुक्त रहते निलंबित हुए थे। भर्ती में ओबीसी कोटे पर भर्ती न करने का आरोप लगे थे। जून 2018 में डीएम गोंडा के पद पर रहते हुए जितेंद्र बहादुर सिंह निलंबित हुए थे। जिले में सरकारी अनाज के घपले के आरोप लगे थे। वह अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि, 2010 बैच के कुमार प्रशांत को जिलाधिकारी फतेहपुर रहते सात जून 2018 में निलंबित किया गया था। इन पर सरकारी गेहूं खरीद में धांधली का आरोप था। हालांकि, वह भी अब बहाल हो चुके हैं।

ये भी पढे़ं : कियारा आडवाणी बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री, फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए मिली 15 करोड़ की फीस!

संबंधित समाचार