बरेली जोन में हाई अलर्ट...इंडो नेपाल बार्डर पर रहेगी कड़ी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जुमा, अलविदा, ईद और नवरात्र को लेकर एडीजी रमित शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जोन के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलर्ट रहें। भारत नेपाल पर बार्डर पर सतर्कता बरती जाए।

एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए थानों में बनाए गए त्योहार रजिस्टर को देखें, संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर चौकसी बढ़ाएं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। त्योहारों पर सभी प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और मेले वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत बरेली में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें कंट्रोल रूप से जोड़ने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर रखें नजर
एडीजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे किसी तरह की अशांति न फैले। सोशल मीडिया पर अफवाहें, आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर जाएं।

प्रभावी ढंग से लागू कराएं नया कानून
एडीजी ने तीन नए कानूनों को प्रभावी ढंग से पालन कराने, विवेचकों को जल्द स्मार्ट फोन वितरित करने, पुलिस को हाईटेक बनाकर अपराध नियंत्रण करने के निर्देश दिए। कहा कि जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों का प्रभावी ढंग से त्वरित समाधान करें।

पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण पर जोर
एडीजी ने कहा कि बरेली जोन में 7461 नए आरक्षियों की भर्ती हुई है। इनमें 5968 पुरुष और 1493 महिला आरक्षी हैं। इनका प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जाएगा। बताया कि बरेली में 1473, बदायूं में 1219, पीलीभीत में 657, शाहजहांपुर में 1062, संभल में 710, बिजनौर में 1181, अमरोहा में 286, मुरादाबाद में 514 और रामपुर में 359 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। उन्होंने अवैध टैक्सी स्टैंड हाटने के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार