Bareilly: बीडीए का गरजा बुलडोजर! अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर क्षेत्र में बड़ा बाईपास के पास गांव अहलादपुर में बिना नक्शा पास कराए खेत में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को शनिवार दोपहर बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

अहलादपुर में कॉलोनाइजर सियाराम शिवनगर कॉलोनी के नाम से सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लॉटिंग करके बेच रहा था। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि संयुक्त सचिव दीपक कुमार, एक्सईएन योगेंद्र कुमार, जेई अजीत साहनी, सीताराम, बौद्ध मणि गौतम, रमन अग्रवाल की टीम मौके पर पहुंची तो बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, विद्युत पोल, भूखंडों का चिह्नांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण होता मिला।

अवैध काॅलोनी को उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 15 गांवों को बाढ़ से बचाने की तैयारी...22.22 करोड़ रुपये स्वीकृत

संबंधित समाचार